अयोध्या, नवम्बर 17 -- बीकापुर, संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी ने सोमवार को बीकापुर तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन कोटे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। डीएसओ ने स्टॉक रजिस्टर, वितरण प्रणाली और उपभोक्ता सूची की गहन जांच की। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत रामदासपुर, तारडीह, चक्रसेनपुर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चक्रसेनपुर की दुकान बंद पाई गई। चक्रसेनपुर के कोटेदार विजय कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रामदासपुर और तारडीह की कोटे की दुकानों पर राशन कार्डधारकों का बयान दर्ज कराया गया और अवशेष ई केवाईसी को पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित कोटेदारों को दिया। चक्रसेनपुर के कोटेदार को जारी नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार आगे की ...