कौशाम्बी, फरवरी 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के बाबातारा गांव निवासी रामऔतार पुत्र सूरज पाल ने बताया कि उसके घर के बाहर उसकी भूमिधरी जमीन है। उस जमीन पर जबरन कोटेदार अपने परिजनों के साथ मिलकर खूंटा गाड़कर जबरन मवेशियों को बांधता है। रास्ते में मवेशी बंधे होने के कारण उन लोगों को निकलने में परेशानी होती है। विरोध करने पर दबंग गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं। शनिवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीएम से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। एडीएम अरुण कुमार गोंड ने एसडीएम को मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...