संतकबीरनगर, अक्टूबर 3 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के जमुरिया खुर्द गांव में कोटेदार और उनके साथियों पर परिवार सहित महिला को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए मारपीट, गाली-गलौज और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ। पीड़िता मंजू देवी पत्नी राजेश्वर ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर की रात करीब 7:30 बजे उनका पुत्र रवि अपने दोस्त के साथ घर के बाहर बातचीत कर रहा था। तभी गांव के कोटेदार श्याम नारायण सिंह अपने सहयोगियों अनीश, रिंकू और सुमिरन के साथ वहां पहुंचे और रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचने पर जब परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपित घर में घुस आए और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर परिवार के कई लोगों को घायल...