बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में सस्ती दर दुकान में राशन लेने आए कार्डधारक व उसके भतीजे को कोटेदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लात-घूसों व डंडे से जमकर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अतर्रा के संजय नगर मोहल्ला निवासी गुलाम मुस्तफा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 नवंबर को दोपहर वह बाऊर बाजार स्थित कोटेदार संतोष रावण के यहां राशन लेने गया। उसने तौलते समय एक किलो गल्ला काट लिया। गुलाम मुस्तफा ने इसका विरोध किया तो कोटेदार संतोष, उसके साथ बांदा रोड निवासी शुभम गुप्ता व बाऊर बाजार निवासी संजय बंटा ने गाली-गलौज की। बाद में लात-घूसों से पीटा। बचाने आए 13 वर्षीय भतीजे मुजतबा रजा की भी तीनों ने जमकर पिटाई की। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया ...