अयोध्या, अक्टूबर 5 -- शनिवार को तहसील सभागार मिल्कीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी,उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार,क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के साथ शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। क्षेत्र के 98 लोगों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिसमें से मौके पर मात्र सात शिकायतों का ही निस्तारण कराया जा सका। झबरा मठिया निवासी आशा देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना में आरोप लगाया कि कोटेदार ने चार माह पूर्व राशन कार्ड अपने पास जमा कर लिया है। अंगूठा लगवाने के बाद कभी राशन देते हैं और कभी नहीं देते हैं। जुलाई माह का राशन दिया लेकिन माह अगस्त,सितंबर का राशन नहीं दिया। राशन मांगने पर टाल मटोल करके बहला दिया जाता है। तहसील समाधान दिवस के समापन के दौरान अपर जिला अधिकारी अ...