कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- सरसवां ब्लाक के गौरा तफारी के कोटेदार ने राशन कार्ड में नाम बढ़वाने आई महिला से अभद्रता की। विरोध करने पर उसको गाली देकर भगा दिया। इससे आहत महिला ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। गौरा तफारी गांव की गुड़िया देवी पत्नी दिनेश कुमार को कई महीने से कोटेदार राशन नहीं दे रहा था। वह यह कहकर वापस कर देता था कि राशन कार्ड उसका अपडेट नहीं है। किसी तरह गुड़िया देवी ने अपना राशन कार्ड अपेडट कराया। रविवार को वह राशन लेने के लिए पहुंची तो कोटेदार ने मना कर दिया। इस पर गुड़िया देवी ने कहा कि अब तो राशन कार्ड अपडेट हा गया है तो राशन क्यों नहीं मिलेगा। इसी बात को लेकर कोटेदार ने उससे अभद्रता करते हुए गाली-गलौज देकर भगा दिया। मामले की गुड़िया देवी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। प्रकरण की तहरीर भी पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस...