प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड गौरा की ग्राम पंचायत फतनपुर के कोटेदार ने लोगों के वितरण के लिए आवंटित 354.62 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न बाजार में बेंच डाला। दुकान की जांच करने पहुंची डीएसओ अनुभव त्रिवेदी के सत्यापन में खुलासा होने पर पूर्ति निरीक्षक सुधीर कुमार ने कोटेदार भाष्कर यादव के खिलाफ सरकारी राशन का गोलमाल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीएसओ अनुभव त्रिवेदी से विकास खंड गौरा की फतनपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने कोटेदार भाष्कर यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उपभोक्ताओं ने बताया था कि कोटेदार राशन में घटतौली करता है और दुकान पर सूची आदि भी नहीं लगाई गई है। इसकी पुष्टि करने के लिए डीएसओ ने 17 अप्रैल को पूर्ति निरीक्षक राज और सुधीर कुमार के साथ भाष्कर यादव की दुकान का सत्यापन किया। सत्यापन में दुकान पर लग...