ललितपुर, फरवरी 22 -- ललितपुर। तहसील तालबेहट के ग्राम मथुराडांग में उचित दर विक्रेता ने गरीबों की थाली में सेंधमारी कर दी। कार्डधारकों के लिए आया खाद्यान्न उसने बाजार में बेच दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। खाद्य आयुक्त लखनऊ के पत्र का हवाला देते हुये पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 7 से 25 फरवरी तक खाद्यान्न वितरण के दौरान पर्यवेक्षण के निर्देश दिये गये थे। इस क्रम में उन्होंने खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रेताओं की 19 फरवरी को समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि ग्राम मथुराडांग के कोटेदार महेश कुमार का वितरण न्यून है। उसी दिन उन्होंने मथुराडांग जाकर कोटे का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान बंद मिली और मौके पर कोटेदार महेश कुमार उपस्थित पाए गए। कोटेदार ने बताया कि दुकान का संचालन उनके पुत्र...