लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। कार्ड धारकों को बांटने के लिए आया गेहूं, चावल व तीन महीने की चीनी कोटेदार ने बांटने बजाए कालाबाजारी कर ली। कार्ड धारकों की शिकायत पर जब मामले की जांच हुई तो अफसर भी दंग रह गए। जांच में मामला सही मिलने पर कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। त्योहार से पहले कार्ड धारकों को बांटने के बजाए कोटेदार ने 70 कुन्तल गेहूं, 104 कुन्तल चावल व 132 कुन्तल चीनी बेंच दी। कार्ड धारकों को पास की ग्राम पंचायत के कोटेदार से सम्बद्ध किया गया है। मामला धौरहरा की ग्राम पंचायत टेकीकुंडा का है। टेकीकुंडा गांव के कार्ड धारकों ने 19 सितम्बर को डीएसओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। इसमें कोटेदार कामता प्रसाद पर अनाज बांटने के बजाए कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक को पूर...