लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- धौरहरा तहसील के दरिगापुर गांव के कोटेदार ने राशन लेने आए लाभार्थी को लाठी लेकर दौड़ा लिया। लाभार्थी बिना राशन पाए जान बचाकर भागा। पीड़ित लाभार्थी ने दो लोगों पर खमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। धौरहरा तहसील और खमरिया थाना क्षेत्र के दरिगापुर गांव निवासी सलीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। आरोप है कि कोटा चलाने वाले मुस्तकीम व शरीफ से सलीम ने राशन मांगा तो उसे राशन देने से इंकार कर दिया। सलीम राशन मिलने उम्मीद में वहीं रुका रहा। आरोप है कि कुछ देर बाद मुस्तकीम और सलीम लाठी ले आये और उसे गालियां देते हुए दौड़ा लिया। किसी तरह भाग कर सलीम ने अपनी जान बचाई और खमरिया पुलिस के पास पहुंचा। सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मुस्तकीम और शरीफ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...