लखनऊ, अगस्त 18 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहां के कुशमौरा में कोटेदार ने परिवारवलों के साथ मिलकर गांव के ही किराना व्यापारी और उनके परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। विरोध पर दुकान में तोड़फोड़ कर बाहर खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर निगोहां पुलिस कोटेदार सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कुशमौरा निवासी महेश के मुताबिक भाई अशोक घर में ही किराना की दुकान चलाते हैं। रविवार को अशोक दुकान पर थे। इस बीच रंजिश में गांव के ही कोटेदार जगतनारायण, उसका बेटा पवन, आलोक, धीरज, विशेष सहित आधा दर्जन लोगों के साथ गालियां देते हुए दुकान में घुस आया। सभी मिलकर अशोक की पिटाई करने लगे। चीख पुकार सुन अशोक की बेटी काजल व भतीजा उत्कर्ष बीच- बचाव के लिए पहुंचे तो उनकी पिटाई कर दुकान में तोड़ फोड़ कर दी। इसके बाद दुकान के बा...