गोरखपुर, जुलाई 16 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। जंगलसुभान अली में मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में कोटेदार चयन को लेकर खुली बैठक आहुत की गई। छह माह में पांच बार कोटेदार चयन के लिए बैठकें बुलाई गईं, लेकिन हर बार किसी न किसी विवाद के चलते यह स्थगित होता गया। मंगलवार को एडीओ पंचायत अवनिंद्र तिवारी और अन्य अधिकारियों की देखरेख में शुरू हुई चयन प्रक्रिया में राधा भारती को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार स्वयं सहायता समूहों को वरीयता दी गई। इस क्रम में तीन समूहों ने आवेदन किया, जिनमें से दो के आवेदन अपूर्ण व अपात्र पाए जाने के कारण निरस्त कर दिए गए। शेष एक मात्र भीम समूह का आवेदन पात्र पाया गया। समूह के नाम पर कोटा चयन की बात आई तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। विरोध के बीच अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया अप...