प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- कधंई थाना क्षेत्र के गहरी चक गांव निवासी कोटेदार श्रीप्रकाश तिवारी उर्फ बडकऊ ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पांच जुलाई की शाम सात बजे उसे फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के साथ गालियां दी गई। पीड़ित कोटेदार ने उस दौरान मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के बीच मामला निपटाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बना। आरोपी युवक द्वारा गहरी चक गांव के कोटेदार श्रीप्रकाश को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ कंधई थाने में चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। घटना के बाद आरोपी मुंबई भाग जाता है। मामला शांत होने के बाद दोबारा गांव में लौटने पर वह आतंक फैलाता रहता है। शुक्रवार श्रीप्रकाश तिवारी उर्फ बडकऊ की तहरीर पर गहरी चक गांव के सदाशिव म...