महाराजगंज, जुलाई 22 -- झनझनपुर। मिठौरा ब्लॉक के ग्राम नाथनगर में राशन वितरण में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे ग्रामीण आक्रोश के बीच आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। डीएसओ ने कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीते 14 जुलाई को आयोजित खुली बैठक/सुनवाई में सप्लाई इंस्पेक्टर ने प्राथमिक जांच में कोटेदार को दोषी पाया था। 37 कार्डधारकों को फिंगर लगा, लेकिन राशन नहीं मिलने की बात ग्रामीणों ने बताई थी। निर्धारित तिथि के अंदर संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...