हरदोई, अप्रैल 19 -- कल्याणमल। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी कोटेदार पति ने बेनीगंज कोतवाल व कल्यानमल चौकी प्रभारी के खिलाफ अपने फेसबुक अकाउंट से अमर्यादित टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात पोस्ट डाली थी। इसका स्क्रीनशॉट लेकर तमाम क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के काकूपुर ग्राम पंचायत के मजरा पचकोहरा निवासी कोटेदार पति ने देर शाम सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से पहले बेनीगंज कोतवाल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। उसके दो घंटे बाद फिर फेसबुक अकाउंट से लिखा जब-जब बेनीगंज कोतवाल व चौकी इंचार्ज क्षत्रिय समाज का आता है तब तब उसे फालतू परेशान किया जाता है। सोशल मीडिया पर पोस्ट पड़ने के बाद क्षत्रिय समाज के स्थानीय लोगों ने निंदा व्यक्त करते हुए कठोर कार्...