लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, संवाददाता विभूतिखंड कोतवाली में कोटेदार के पति और कामदगिरी इंटरप्राइजेज के निदेशक के खिलाफ 50 लाख रुपये का गबन करने का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। यूज फैशन के सह निदेशक संजय सिंह के मुताबिक राशन दुकानों में वह लोग कई उत्पाद सप्लाई करते हैं। वर्ष 2023 में कौशाम्बी जिलापूर्ति अधिकारी से मुलाकात कर संजय ने कम्पनी के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने कोटेदार रेखा देवी के पति अरविंद से सम्पर्क करने को कहा। अरविंद कामदगिरी के नाम से फर्म चलाता है। संजय के मुताबिक अक्टूबर 2023 से जनवरी 2024 के मध्य करीब 1.15 करोड़ रुपये का सामान कामदगिरी फर्म ने लिया। बदले में 64 लाख 80 हजार रुपये दिए। बचे हुए करीब 50 लाख रुपये देने को अरविंद तैयार नहीं हुआ। जिससे परेशान होकर पीड़ित संजय ने डीसीपी पूर्वी स...