पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव कबीरपुर कसगंजा के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण कोटेदार सुखपाल के समर्थन में तहसील परिसर पहुंचे। यहां पर शपथपत्र के साथ एसडीएम को पत्र दिया। इसमें ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार हर माह राशनकार्ड धारकों समय से राशन वितरण करते हैं। कोटेदार से ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। कुछ लोग राजनीतिक रंजिश एवं दबाव बनाने के लिए टेदार की झूठी शिकायतें कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसमें झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...