शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- जलालाबाद क्षेत्र के गांव पलरई में कोटेदार के घर चल रहे फर्जी आधार कार्ड बनाने के धंधे का तहसील प्रशासन और पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मौके से जनपद हरदोई के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लैपटॉप, फिंगर मशीन डिवाइस और कई पर्चियां बरामद की गई हैं। मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी कोटेदार का पति फरार है। उपजिलाधिकारी प्रभात राय को सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत पलरई में कोटेदार आरती राठौर के घर पर अवैध रूप से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम ने तहसीलदार अनुराग दुबे और नायब तहसीलदार रोहित कटियार को जांच के निर्देश दिए। प्रशासनिक टीम थाना प्रभारी राजीव कुमार तोमर और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, जहां कोटेदार के घर के अंदर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाते ...