बहराइच, सितम्बर 13 -- बिछिया। तहसील मिहींपुरवा के ग्राम आम्बा के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता और कार्डधारकों से अभद्रता का आरोप लगाया जा रहा है। बिछिया निवासी महिला शकीला बेगम ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कोटेदार राशन नहीं रहा है। गांवों के लोग राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार नहीं मिलते हैं। विरोध करने पर अभद्रता कर रहे हैं। कार्डधारकों में बबिता देवी, शकीला बेगम, माधुरी, लक्ष्मी देवी आदि ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...