गंगापार, फरवरी 9 -- लेड़ियारी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के देवीबांध गांव के कोटेदार के खिलाफ गांव के लोंगो ने रविवार को कोरांव-नारीबारी मार्ग पर जमकर हंगामा काटा। जानकारी पाकर पहुंची खीरी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन देते हुए आक्रोश को शान्त कराया। हंगामें का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान छबिनाथ, गुलाब पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, उमेश सिंह, बिजेंद्र, फूलेनदर सहित बीडीसी सदस्य और अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार छबिलाल आदिवासी दिसम्बर और जनवरी माह के खाद्यान्न को मनमानी ढंग वे कुछ लोगों को देने के बाद अधिकांश बेच लिये। कुछ का यह भी आरोप था की कोटेदार लगातार पिछले तीन महीने का अंगूठा लगवाने के बाद आज कल की बात कहकर खाद्यान्न नहीं दिए जिसके कारण उनके पास खाने के लाले पड़ गए हैं। क्या कहते हैं आपूर्ति निरीक्...