सीतापुर, अक्टूबर 9 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। संदना में कोटेदार प्रेमचंद्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि जमीन विवाद में कोटेदार का सोमवार को भाई व भतीजे से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने उन्हें जहर दे दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गेंधरिया पट्टी निवासी प्रेमचंद्र (40) का अपने भाई और भजीते से जमीनी विवाद चल रहा था। परिवार का आरोप है कि दोनों ने मिलकर प्रेमचंद्र की पिटाई कर दी। परिवार वाले गंभीर हालत में उन्हें मछरेहटा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उचार कर जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान प्रेमचंद्र की मौत हो गई। परीजनों का आरापे है कि प्रेमचंद्र ने मौत से पहले एक वीडियो बनाकर वासरल किया था। जिसमें उन्होंने अपने भाई और भतीजे पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वी...