उन्नाव, सितम्बर 8 -- गंजमुरादाबाद। सरकारी राशन की दुकान से गेहूं की बोरियां चोरी होने पर कोटेदार ने पुलिस में तहरीर देकर दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आसायस गांव के रहने वाले राम कृष्ण के बेटे जितेंद्र सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह उचित दर विक्रेता है। जिससे घर के बरामदे में बोरिया जमा थी। 5 सितंबर रात में गांव के ही दो लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ 8 बोरी गेहूं की रिक्शा से लाद कर चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो कोटेदार ने दो नामित व अज्ञात के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...