सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- कुड़वार, संवाददाता । जनवरी माह के खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र पर पूर्ति विभाग की टीम जब जांच के लिए दुकान पर पहुंची तो कोटेदार ताला लगाकर भाग खड़ा हुआ। जिससे टीम को कार्ड धारकों का बयान दर्ज कर बैरंग वापस लौटना पड़ा। मामला स्थानीय विकास खण्ड के मिठनेपुर ग्राम पंचायत का है। जहां ग्रामीणों ने कोटेदार आशा गिरी के खिलाफ जनवरी माह का राशन की कालाबाजारी, घटतौली और ई-पाश मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिस पर पूर्ति निरीक्षक मयंक चतुर्वेदी व पूर्ति निरीक्षक लम्भुआ वैभव श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक सदर कृष्णा यादव गठित टीम के साथ शुक्रवार को मिठनेपुर अन्नपूर्णा भवन पहुंचे। लेकिन इसके पहले सूचना के बाद भी कोटेदार दुकान में ता...