महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सोनवल के ग्रामीणों ने कोटेदार का चयन कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कोटेदार की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद जिला पूर्ति विभाग के जिम्मेदारों ने गांव का कोटा पांच किमी दूर परसामीर गांव से अटैच कर दिया। कोटा अटैच होने के कारण ग्रामीणों को 18 माह से दूसरे गांव में पहुंच कर राशन लेना पड़ रहा है। राशन लेने में ग्रामीणों का तीन से चार दिन का समय लग जा रहा। ऐसे में ग्रामीण काफी परेशान हैं। कोटेदार के चयन को लेकर कई बार तिथि भी निर्धारित की गई। लेकिन कोटेदार का चयन अभी तक नहीं हुआ। इस अवसर पर गुड्डू यादव, मनोज कुमार, गणेश, विवेक, राहुल यादव, रधुराई, मुरली, कमलावती, मुरली, शांति, लीलावती, चंदा...