मऊ, जनवरी 30 -- मऊ। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोटेदारों पर धांधली, घटतौली एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस संबंध में बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलापूर्ति अधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि कोटेदारों की धांधली, घटतौली एवं भ्रष्टाचार की शिकायत आए दिन मिल रही है। ऐसे कोटेदारों की शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल और बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने को तैयार है। बताया कि पठान टोला में कोटेदार ने एक उपभोक्ता को तीन माह से राशन देने के नाम पर धांधली कर रहा है, जबकी उपभोक्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आया है कि कोटेदार से राशन प्राप्त हो चुका है। इस तरह क...