बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के आह्वान पर शुक्रवार को जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएसओ को दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने कहा कि कोटेदार शासन की मंशा के अनुरुप कार्य कर रहे हैं। उसके बाद भी कोटेदारों को 90 रुपये क्विंटल लाभांश मिलता है। जबकि हरियाणा, दिल्ली, गुजरात में 200 और गोवा में 220 रुपये के हिसाब से लाभांश मिलता है। यूपी में भी वृद्धि होनी चाहिए। जिला अध्यक्ष ब्रजेश प्रताप सिंह ने मिनीमम इनकम गारंटी देने की मांग उठाई। मांग नहीं माने जाने की स्थिति में 28 जनवरी से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...