हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। अन्य प्रांतों की भांति लाभांश में बढ़ोत्तरी करने एवं मिनिमम इन्कम गारंटी देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को जिलेभर के कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। मांग पूरी ना होने पर 28 जनवरी से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव की चेतावनी दी। ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमंत शर्मा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंसानुसार राशन वितरण करते चले आ रहें हैं। कोरोना काल में कोटेदारों द्वारा प्रधागमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नि:शुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के द...