बिजनौर, जुलाई 20 -- धामपुर। कार्ड धारकों को वितरित किए गए खाद्यान का लाभांश न मिलने से नाराज कोटेदारों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। शनिवार को उत्तरप्रदेश सस्ता गल्ला विक्रता परिषद के आह्वान पर कोटेदारों ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उत्तरप्रदेश में कोटेदारों को खाद्यान वितरण पर 90 रुपए क्विंटल का लाभांश दिया जाता है। जबकि अन्य प्रदेशों में दो सौ रुपए प्रति क्विंटल या प्रतिमाह 20 हजार रुपए दिए जा रहे है। प्रदेशभर में कोटेदारों को पिछले लगभग 6 माह से लाभांश का भुगतान नही किया गया है। ऐसी स्थिति में कोटेदारों आर्थिक तंगी से जूझने का मजबूर है। कार्डधारकों को अगस्त माह का वितरण 20 अगस्त से किया जाना है। लाभांश न मिलने से नाराज कोटेदारों ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का ...