बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। आदर्श कोटेदार एवं उपोभक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव को लाभांश बढ़ाने की मांग को सदन में उठाने को लेकर पत्र सौंपा। दिए गए पत्र में बताया उत्तर प्रदेश के आठ हजार कोटेदारों को जीवन यापन के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। इससे प्रदेश के उचित दर विक्रेता को परिवार का खर्च चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में बताया कोटे की दुकान से जीवन यापन का एक मात्र साधन हैं। पत्र में बताया कमीशन बढ़ाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। पत्र में बताया अन्य राज्यों में उचित दर विक्रेता को लाभांश अधिक मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...