कौशाम्बी, जुलाई 16 -- कोटेदार संघ के बैनर तले कोटेदारों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। फीड बैक को लेकर कोटेदारों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। आल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में जिले भर के कोटेदार डायट मैदान में मंगलवार को एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोटेदारों का उत्पीड़न हो रहा है। कोटेदारों का सरकार फीड बैक ले रही है। फीड बैक के दौरान लोग उल्टे-सीधे जवाब दे रहे हैं। जो कभी राशन लेने दुकान नहीं गए, वह भी झूठी जानकारी देते हैं। खाद्यान्न उठान के लिए 90 रुपये प्रति क्विंटल और चीनी उठान के लिए 70 रुपये प्रति क्विंटल मिलता है, जबकि दूसरे प्रदेशों में 200 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश ...