लखनऊ, जुलाई 15 -- उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने बकाया लाभांश दिए जाने की मांग को लेकर खाद्य आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। परिषद के जिला अध्यक्ष संजय सोनकर, रामकुमार, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, इम्तियाज अहमद, रजनीश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश के कोटेदारों का फरवरी व मार्च से लाभांश का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण से कोटेदारों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से ऐसी व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है, जिससे कोटेदारों को प्रतिमाह लाभांश मिल जाए। उन्होंने बताया कि खाद्य आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि लखनऊ में एक हफ्ते में भुगतान शुरू हो जाएगा। वहीं, अन्य जिलों में खातों में पेमेंट शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...