चंदौली, जुलाई 12 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बौरहवा वीर बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार को आल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से कोटेदारों की बैठक हुई। इस दौरान कोटेदारों ने फरवरी माह से लंबित कमीशन की राशि भुगतान के लिए सरकार से मांग किया। ब्लॉक अध्यक्ष राजनरायन सिंह ने बताया कि धानापुर में 99 उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से कार्ड धारकों को राशन मिलता है। लेकिन पिछले छह महीनों से कोटेदारों का कमीशन नहीं मिल रहा है। जिससे हम सभी कोटेदार आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्य प्रदेशों में कमीशन 200 रुपया प्रति कुंतल मिलता है। जबकि यूपी में मात्र 90 रुपया मिलता है। वह भी हम लोगों को समय से नहीं मिलता। सरकार हम लोगों के बकाए कमीशन की राशि का अविलंब भुगतान करें, अन्यथा हम सभी फ...