मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर। कलक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पर नगर क्षेत्र के दो दर्जन के करीब कोटेदार अपना ई-पॉस मशीन जिला पूर्ति अधिकारी के पास जमा करने पहुंचे थे। कोटेदार कमीशन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर ऐसा कदम उठाया। बताया कि आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ है कि कमीशन वृद्धि समेत अन्य मांग पूरा नहीं होने पर सभी जिले में मुख्यालय पर राशन डीलर अपनी ई-पॉस मशीन जमा करेंगे। कोटेदार अपने हाथ में ई-पॉस मशीन लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पारस नाथ, सुग्गी देवी, मंगलदास, प्रहलाद, अनीता कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, विंध्यवासिनी, निर्मित कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार पांडेय, आशीष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...