बरेली, अगस्त 8 -- बरसेर। ब्लॉक रामनगर के कोटेदारों ने टेक्निकल इंजीनियर पर रुपये मांगने और जिला आपूर्ति अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कोटेदार राजेश कुमार, गोबरधन, महेंद्र पाल, शिवम चौहान, सुखलाल, शकील अहमद, तारावती, अजय कुमार आदि ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि मशीन में कोई खराबी आने पर टेक्निकल इंजीनियर अपने घर बुलाते हैं और रुपये की मांग करते हैं। इसके अलावा जिला मैनेजर पर कोटेदारों से अभद्रता करने का आरोप लगया। तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। कोटेदारों ने जिलापूर्ति अधिकारी को भी शिकायती पत्र भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...