फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- फर्रुखाबाद। जिले के कोटेदारों को एक साल से खाद्यान्न वितरण का कमीशन नही मिला है, जिससे वे परेशान हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एसएनए स्पर्श पोर्टल में तकनीकी दिक्कत आने से भुगतान में दिक्कत आ रही है। जिले के लगभग 3.55 लाख अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों को राशन का वितरण करने की जिम्मेदारी 787 कोटेदारों के हवाले है। मगर जनवरी से कोटेदारों को राशन वितरण का भुगतान हीं हो सका है। कोटेदार भुगतान को लेकर कई बार जिलापूर्ति कार्यालय आकर अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा। आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी व जिला महामंत्री आलोक सिंह ने बताया कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक का बाजरा, ज्वार, मक्का व अगस्त से अब तक गेहूं व ...