सहारनपुर, मई 13 -- सहारनपुर। केंद्र सरकार ने तीन माह का राशन एक साथ उठान करने के आदेश जारी कर दिए हैं। एक साथ राशन का उठान किस तरह से किया जाएगा और कितने वाहन बढ़ाने होंगे इन सभी बिन्दुओं पर अधिकारी विचार विमर्श करने में जुटे है। अभी तक एक माह के राशन का उठान का प्रावधान है। सहारनपुर में करीब 5.76 लाख राशन कार्ड धारक हैं और 25 लाख से अधिक लोग हैं जिनको सरकार गेहूं, चावल, बाजरा व अन्य खाद्यन्न नियमानुसार देती है। केंद्र सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गोदामों से एक साथ तीन माह का राशन उठान कराने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोटेदारों के पास तीन माह का राशन एक साथ पहुंचा दें। इससे उनको वितरण में सहूलियत होगी। राशन की उपलब्धता समय से रहेगी। केंद्र सरकार का आदेश आने के बाद अधिकारी आपूर्ति, विपणन, ट्रांसपोर्टरों समेत अन्य विभागो...