हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। खाद्य एवं रसद विभाग राशन वितरण व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कोटेदारों के लिए पक्की दुकानें बनवाएगा। इस वर्ष करीब 19 दुकानों को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 31 मार्च 2025 तक ये दुकानें बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इससे कोटेदारों में भी खुशी की लहर है। विकास खंड टोंडरपुर की ग्राम पंचायत जमुरा, अहिरोरी विकास खंड में बहादुरपुर, सांडी ब्लाक में बेहटा हारी, संडीला में अटसलिया, शाहाबाद में वासितनगर, भरावन के लोधौरा, एराकाकेमऊ, भरावन, भरखनी के रहतौरा, हरपालपुर के बहरौली, हरियांवा के मुरादपुर, बाबूपुर कचनारी, पिहानी के अरुआ, बिलग्राम के रामपुर मझियारा, मल्लावां के कोडरमऊ, माधौगंज के पन्यौरा, कछौना के गाजू और बावन के बेहटागोकुल ग्राम पंचायत को चुना गया है। इन दुकानों के निर्माण पर करीब 190 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। जि...