रामपुर, मई 21 -- रामपुर। विकास भवन में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक में सीडीओ नंद किशोर कलाल ने कहा कि जिले में सभी कोटेदारों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएं। योजना से संबंधित बैंक में लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण कराएं, जिससे लाभार्थी को योजना का लाभ यथाशीघ्र दिलाया जा सके। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देश देकर कहा कि समस्त वेंडर से उनके बैंक स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों की सूची तथा ऐसे आवेदकों की सूची, जिन्होंने वेंडर को चयनित कर लिया है, इसको प्राप्त करते हुए तत्काल कार्यालय में प्रेषित करें। बैठक में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा मुकेश कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निजी आवासों पर एक किलोवाट से 10 किलोवाट तक के विद्युत कनेक्शन पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना का प्रावधान है, जिस पर अधिकतम एक लाख आठ ह...