बरेली, जुलाई 20 -- अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न (गेहूं-चावल) वितरण आज से शुरू होना था। उचित दर विक्रेताओं को वितरण कार्य सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक करने का निर्देश दिया गया था। कोटेदारों की हड़ताल के चलते अधिकांश जगह दुकान खुली ही नहीं। कुछ जगह कोटेदारों ने दुकान खोली मगर दो-चार लोगों को ही राशन देने के बाद फिर से ताला डाल दिया। लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा। इसे लेकर राजेंद्र नगर में छिटपुट हंगामा भी हुआ। कोटेदारों ने बताया कि सरकार हमारा कमीशन नहीं दे रही है। इस कारण हड़ताल का ऐलान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...