रांची, दिसम्बर 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सीएनआई चर्च तोरपा मण्डली की ओर से रविवार को कोटेंगसेरा चर्च परिसर में क्रिसमस गैदरिंग सह ख्रीस्तीय मिलन समारोह का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मण्डली के मसीही विश्वासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। समारोह के दौरान मण्डली प्रचारक प्रेमानंद कोनगाड़ी ने पवित्र आराधना अनुष्ठान में बाइबिल वचन के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि तब स्वर्गदूत ने उनसे कहा, मत डरो, क्योंकि देखो, मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं, जो सब लोगों के लिये होगा। उन्होंने अपने संदेश में क्रिसमस के वास्तविक अर्थ को रेखांकित करते हुए प्रेम, शांति और भाईचारे को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। बच्चों और अभिभावकों के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताएं: क्रिसमस के ...