विकासनगर, जून 14 -- सरोका मौण मेले के समापन पर महासू देवता समिति कोटवा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकरों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। लोकगायकों के गीतों पर युवक और युवतियों ने जमकर नृत्य किया। कोटूवा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष गीताराम गौड़, स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख चकराता निधि राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद क्षेत्र के सुप्रसिद्ध लोक गायक सन्नी दयाल, अज्जू तोमर, कुमपाल भारती, भगत राणा, नरेश बादशाह, गुड्डू राणा, युद्धवीर, संजय तोमर, दिनेश चौहान, संगीता बोनियाल, अजित तोमर ने अपने गीतों पर लोगों को खूब नचाया। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुति देकर लोगों को पूरी रात बांधे रखा। समिति के अध्यक्ष विक्र...