अल्मोड़ा, जुलाई 14 -- जागेश्वर के कोटुली के पास रविवार सुबह झाड़ियों के बीच नाले से मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चला सकेगा। रविवार सुबह चारा-पत्ती लेने जंगल जा रही एक महिला को झाड़ियों के बीच शव पड़ा हुआ दिखा। इस पर मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गई। शव बुरी तरह से क्षत विक्षत था। इसके चलते शव की पहचान करनी संभव नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि चेहरा पूरी तहर से खराब हो चुका है। मौत के कारणों का भी पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। बताया कि पूरे क्षेत्र में पूछताछ की गई है। कहीं भी कोई मिसिंग नहीं है। ऐसे में संभावना है कि कोई पर्यटक यहां आया होग...