श्रीनगर, नवम्बर 24 -- खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद से ग्रामीण डर के साये में अपनी दिनचर्या निर्वहन कर रहे हैं। आसपास खेत-खलियानों में काम करने के लिए जा रही महिलाओं के साथ वन विभाग की टीम लगातार मौके पर बनी हुई है, लेकिन गुलदार की चहलकदमी का पकड़ में ना आना क्षेत्रवासियों के लिए भी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। वन विभाग की ओर से कोटी और नयालगढ़ क्षेत्र में तीन पिंजरे, दस कैमरा ट्रैप और पंद्रह कर्मियों की तैनाती की गई, जबकि ट्रैंक्यूलाइज टीम और शूटर साथ में मौजूद है। विभाग के अनुसार गुलदार प्रभावित क्षेत्र में टीम द्वारा गश्त की जा रही है। स्कूली बच्चों के आने-जाने और महिलाओं के कामकाज देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर साथ जा रही है, लेकिन गुलदार का पिंजरे या कैमरों में नजर न आना बड़ा सवाल बना ...