टिहरी, मई 13 -- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रदेश के युवाओं को साहसिक खेलों के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल की गई है। परिषद की ओर से युवाओं को 10 दिवसीय पैराग्लाइडिंग का अभ्यास कराया जा रहा है। यह शिविर टिहरी जनपद के कोटी कॉलोनी में संचालित है। शिविर में पैराग्लाइडिंग मंत्रा के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के निर्देशानुसार यह शिविर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है। जिन्हें पूर्व में विभाग द्वारा पैराग्लाइडिंग का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अभ्यास शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक स्तर पर दक्ष बनाना है, ताकि वे साहसिक पर्यटन के क्षेत्रो...