विकासनगर, नवम्बर 13 -- चकराता संवाददाता। चकराता ब्लाक के अंतर्गत दुर्गम इलाके के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला कोटी-पिंगुवा-बायला मोटर मार्ग जर्जर स्थिति है। मार्ग के 23 किलोमीटर हिस्से की हालत अत्यंत खराब है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से जल्द से जल्द मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की है। अन्यथा उन्होंने पीएमजीएसवाई कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है। जिला पंचायत सदस्य बायला प्रवीन रावत प्रिंस ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र के अत्यंत दुर्गम इलाके में बसे पिंगवा, ठारठा, पुनिंग, कांडोई भरम, बागनी, बेगी, बुल्हाड, डीडा, बायला, कुनवा,गोरछा, मीनस आदि गांवों को यातायात व्यवस्था से जोड़ने के लिए कोटी से बायला तक इस मार्ग का निर्माण 2008 में किया गया था। मार्ग के 23 किलोमीटर के हिस्से पिंगवा से बायला जो पीएमजीएसवाई के अंतर्गत आता है...