विकासनगर, जनवरी 31 -- विधानसभा क्षेत्र चकराता के ग्राम कोटी-कनासर से नरगाड़ा, छतरी खेड़ा तक चार किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के निर्माण को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। इस सड़क की अनुमानित लागत 126.69 लाख रुपये निर्धारित की गई है। सड़क स्वीकृति के लिए भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जाधारी प्रताप रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क कृषि और बागवानी से जुड़े किसानों के लिए वरदान साबित होगी। सड़क निर्माण से स्थानीय किसानों और बागवानों को अपनी उपज को सीधे मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी। बता दें कि इस सड़क निर्माण की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे थे। अब स्वीकृति मिलने से लोगों में उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...