सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- शोहरतगढ़। रोडवेज बस यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए एआरएम विजय गंगवार ने कोटिया से गोरखपुर के लिए रोडवेज की एक बस को रवाना किया। यात्रियों के राहत वाले कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई। एआरएम विजय गंगवार ने लोगों को बताया कि सुबह सात बजे कोटिया से गोरखपुर के लिए रवाना होगी जो शोहरतगढ़ में 7.25 पर पहुंचेगी। वापसी में सायंकाल चार बजे गोरखपुर से कोटिया के लिए रवाना होगी। व्यापारी व अन्य यात्री बस के ड्राइवर व कंडक्टर का नंबर नोट कर लें। कहा कि इस बस में सवारियां प्रयाप्त संख्या में मिलने लगेगी तो एक बस और चलाने पर विचार किया जाएगा। व्यापार संगठन शोहरतगढ़ इकाई अध्यक्ष आनंद कसौधन ने रोडवेज प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शोहरतगढ़ के व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस बस को गोरखपुर से सायंकाल च...