गाजीपुर, नवम्बर 10 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। आरपीएफ ने जमानियां स्टेशन से कोटा -पटना एक्सप्रेस के एसी-2 कोच से 8.610 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बिहार के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि जमानियां स्टेशन पर उप निरीक्षक राजीव कुमार टीम के साथ 13238 डाउन कोटा पटना एक्सप्रेस शाम को प्लेटफार्म संख्या- एक पर खड़ी हुई। एक व्यक्ति बैग लिए गाड़ी के कोच संख्या एस- 2 में चढ़ा। शक होने पर पूछताछ किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तलाशी के दौरान बैग खुलवा कर देखा तो अंग्रेजी शराब मिली। तलाशी के दौरान कुल 08.610 लीटर अंग्रेजी शराब का होना पाया गया। पूछताछ के बाद पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम निशांत कुमार निवासी फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, जिला पटना (बिहार) बताया। मामले मे...