कोटा, फरवरी 27 -- होली पर कोटा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल मंडल प्रशासन ने आगामी होली के त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09817 एवं 09818 कोटा-दानापुर (पटना)-कोटा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक रूप में दोनों दिशाओं में 2-2 ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन में होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।ट्रेन की समय सारिणी हुई जारी सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817 दानापुर होली स्पेशल ट्रेन शनिवार को दिनांक 8 मार्च एवं 15 मार्च को कोटा स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को शाम 18:...