कोटा, नवम्बर 3 -- राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के एक तीरंदाज खिलाड़ी की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र की टीम पंजाब के बठिंडा में आर्चरी टूर्नामेंट खेल कर वापस लौट रही थी तभी यह हादसा हो गया। मृतक खिलाड़ी की पहचान महाराष्ट्र के नासिक निवासी अर्जुन सोनावाने के रूप में हुई है जो एक नेशनल लेवल का तीरंदाज खिलाड़ी थे। ट्रेन से गिरने के बाद अर्जुन ट्रेन और प्लैटफार्म के बीच में बुरी तरह से फंस गया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त खिलाड़ी अपने साथियों के साथ ट्रेन के गेट पर खड़े थे। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लैटफार्म के बीच में फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर टीम के मैनेजर के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी थाने के हेड कॉन्स्टेबल डालचंद ने बताया कि सूचना मिली थी ...